बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी:-स्मार्ट हलचल/राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जलोदिया केलुखेड़ा, में अध्यापकों व बालिकाओं ने विद्यालय में आंवला नीम गुलाब गुलमोर मेहंदी कनेर के 91 फलदार व छायादार पौधे का परिसर में पौधारोपण किया। अध्यापिका दुर्गा पुरोहित ने पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधारोपण का महत्व समझाते हुए बताया कि पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं। वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। इस अवसर पर लतिता खड़ियां पूजा धाकड़ टीना शर्मा अध्यापिका गोपाल मीणा अध्यापक आदि मौजूद थे।


