भीलवाड़ा । बिजोलिया थाना क्षेत्र के कास्या गांव में बंद पड़ी खदान में मजदूर का शव मिला माइंस के बाहर पड़ी बाइक से ग्रामीणों को पता चला और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान सिंगोली एम पी के थड़ोद गांव निवासी 35 वर्षीय रामनाथ पिता देवानाथ के रूप के हुई जो हाल में खनन क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था । सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । मृतक दो बच्चो का पिता है और उसके माता पिता और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है । पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है ।