बनवाड़ा में विधवाओं, जरूरतमंदो को मिले ओढ़ने को शॉल
पीपलू
बनवाड़ा में ठिठुरन से राहत को लेकर विधवाओं, जरूरतमंदों को ओढ़ने के शॉल का वितरण किया गया।
भामाशाह एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा समिति पीपलू अध्यक्ष धर्मराज शर्मा ने बताया कि उनकी टीम जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों, विधवाओं, बच्चों को सर्दी में ऊनी सामग्री का निरंतर वितरण कर रहे है। बनवाड़ा में भी उन्होंने विधवा महिलाओं, जरूरतमंदो के लिए शॉल उपलब्ध करवाएं है। दिलखुश, संतरा, कमला आदि महिलाओं ने बताया कि इन शॉल के मिलने से उन्हें अब सर्दी में ओढ़ने से ठिठुरना नहीं पड़ेगा। इनका वितरण हेडकांस्टेबल रामगोपाल रायभाट बनवाड़ा चौकी इंचार्ज, समाजसेवी भरत शर्मा के हाथों किया गया।
नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि टोंक जिले में निरंतर टीम जरूरतमंद को चिन्हित करके दरी, शर्ट, स्वेटर, जैकेट, कोट, शॉल, कंबल, टोपी का वितरण किया जा रहा है।