Homeसीकरट्रेन अटेंडर ही निकला मोबाइल चोर, एक महीने पहले हावड़ा ट्रेन...

ट्रेन अटेंडर ही निकला मोबाइल चोर, एक महीने पहले हावड़ा ट्रेन के AC कोच से चुराया था मोबाइल,


ट्रेन अटेंडर ही निकला मोबाइल चोर,

एक महीने पहले हावड़ा ट्रेन के AC कोच से चुराया था मोबाइल,

मेड़ता रोड GRP ने किया
गिरफ्तार।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/हावड़ा एक्सप्रेस में ट्रेन अटेंडर ही मोबाइल चोर निकला। इस ट्रेन अटेंडर ने एक महीने पहले ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल फोन चुरा लिया था। दरअसल, मोबाइल चार्ज लग रहा था और आरोपी ने मौका देखकर मोबाइल चुरा लिया। अब आज मेड़ता रोड जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे पुलिस की ओर से आरोपी को कल रेलवे न्यायालय जोधपुर में पेश किया जाएगा।

मेड़ता रोड जीआरपी थानाधिकारी लादूराम तंवर ने बताया कि चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के मामले में हमने आरोपी को पकड़ लिया है। दरअसल आरोपी और कोई नहीं ट्रेन के कोच में मौजूद खुद कोच अटेंडर ही है। इस मामले में जीआरपी ने हावडा एक्सप्रेस के एक कोच अटेंडर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के कराटबेरिया निवासी शेख सिराज अली (24) पुत्र शेख साहजहान अली को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के पास से चुराया गया 34 हजार रुपए कीमत का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
इस मामले में 11 जून को पीड़ित दादर ईस्ट मुंबई निवासी प्रसाद प्रकाश पटवर्धन (30) पुत्र प्रकाश पटवर्धन ने एक रिपोर्ट दी थी और बताया था कि 5 जून को वह ट्रेन नंबर 22307 में यात्रा कर रहा था। इस दौरान दोपहर पौने 1 बजे करीब ट्रेन के एसी कोच में चार्ज में लगा मेरा मोबाइल चोरी हो गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने IPC की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की इंवेस्टिगेशन शुरू की थी। अब इस मामले में आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES