बीबीरानी के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन
संजय बागड़ी (कोटकासिम)
स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में सोमवार को प्राचार्य प्रोफेसर विजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन केंपस प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा केंपस प्लेसमेंट तथा राजस्थान राज्य महिला नीति -2021 के तहत “ग्रामीण परिवेश बालिकाओं के लिए एक आजीविका का साधन किस प्रकार बन सकता है” के संबंध में प्रेरणात्मक व्याख्यानमाला का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें प्रोफेसर काकुली चौधरी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाले विभिन्न आजीविका के साधनों के बारे में छात्रों के समक्ष चर्चा की गई। महिला नीति समिति प्रभारी भागवती एवं समिति सदस्य गीता देवी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाले आजीविका के साधनों का छात्राएं किस प्रकार उपयोग करकें अपना भविष्य बना सकती हैं, के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गयी। रुक्मिणी देवी के द्वारा छात्राओं के समक्ष ग्रामीण परिवेश में आगे बढ़ने वाली महिलाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से आये सोनू श्रीवास्तव एवं मनोज कश्यप द्वारा छात्राओं के साक्षात्कार भी लिए तदुपरांत उन्हें जॉब के लिए किस प्रकार अप्लाई किया जाए एवं व्यक्तित्व विकास के लिए कुछ टिप्स भी बताए। कार्यक्रम के दौरान वीडियो ग्राफी तथा जियोटेग फोटो लिए गए। महाविद्यालय की नियमित छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुना।