राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर का प्रधानाचार्य शिक्षा मंत्री के पौधारोपण अभियान के निर्देशों की कर रहा है खुलेआम अवहेलना
रायपुर 9 जुलाई, उपखंड मुख्यालय का एकमात्र खेल मैदान विद्यालय प्रशासन की अनदेखी के चलते कीचड़ में तब्दील हो रहा है। कैलाश त्रिवेदी स्टेडियम के नाम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर का खेल मैदान इन दिनों कीचड़ का मैदान बना हुआ है। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सख्त निर्देश के बावजूद एक पौधा भी इतने बड़े खेल मैदान में नहीं लगाया गया है। बोराणा ग्राम के निकट जीती नर्सरी से हजारों पौधे क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में रोपित कर दिए गए हैं एवं शिक्षा मंत्री के निर्देशों की अक्षरश:पालन की जा रही है लेकिन स्थानीय विद्यालय द्वारा पर्यावरण संवर्धन के कार्य की गौर उपेक्षा के चलते आम जन मे स्थानीय विद्यालय के समस्त शिक्षकों के प्रति गहरा रोष है। विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे भी वर्तमान में उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं । राजस्थान सरकार द्वारा पर्यावरण संवर्धन के लिए स्कूल के खाते में बजट भेज चुका है। खेल मैदान के चारों तरफ चार दिवारी के साथ-साथ दो गेट बने हुए हैं जहां लोहे की मजबूत फाटकें लगी हुई है लेकिन समाजकंटकों को बढ़ावा देकर विद्यालय प्रशासन ताले खुले छोड़कर सब का सहयोग कर रहा हैं। इस खेल मैदान में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं लेकिन पिछले 5वर्षों से खिलाड़ियों के प्रति भी विद्यालय प्रशासन उपेक्षा के भाव दिखा रहा है। स्टेट हाईवे 76 पर स्थित यह खेल मैदान शिक्षा मंत्री महोदय के निर्देशों से यदि हरा भरा होता है तो पर्यावरण संवर्धन के साथ-साथ आने जाने वाले हजारों राहगीरों को अंतर मन से सुकून देगा। एवं छात्र-छात्राओं को भी पर्यावरण संवर्धन के प्रति प्रेरित करेगा।