स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा चौमहला पहुंची शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे अधिकारी संवेदनशील होकर क्षेत्र में कार्य करें एवं योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
शिविर में जन सुनवाई के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह नजर एक्शन मुड में नजर आए कस्बे वासियों सहित ग्रामीणों की पेयजल की समस्या पर जलदाय विभाग व गागरिन पेयजल योजना के अधिकारियों की क्लास लगाई साथ ही समस्या का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए ,कस्बे वासियों व किराना व्यापार संघ द्वारा सांसद को ज्ञापन देकर चौमहला बाईपास मार्ग की सड़क बनाने,चौमहला चिकित्सालय में सोनाग्रफी शुरू करने,अस्पताल में महिला चिकित्सक को नियुक्ति करने,चौमहला ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी जलदाय विभाग द्वारा नल के बिल जारी किए जा रहे इन्हे माफ करने,चंबल की पुलिया शीघ्र बनवाने की मांग रखी।
शिविर में एक गरीब विधवा महिला को अपने बच्चे के आंख के ऑपरेशन के गुहार लगाने पर सांसद ने स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर आयुष्मान भारत चिरंजीवी योजना में लेकर मदद करने का आश्वासन दिया।
आप पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल ने 8 सूत्रीय मांगो को ले कर सांसद को ज्ञापन सोपा गया जिसमे मुख्य रूप से चंबल नदी पुल,भवानीमंडी जिला बनाओ,रोडवेज बसों का नियमित संचालन,ग्राम पंचायत चौमहला की उदासीनता,अवैध टोल वसूली,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बंद पड़ी मशीनें एवम रिक्त पदों पर भर्ती,खेल मैदान तथा पार्क एवम गार्डन की मांग की।राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांसद को ज्ञापन देकर महाविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग रखी इस पर सांसद ने
आयुक्तालय बात कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया
इस दौरान शिविर में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मन निधि, केसीसी, पीएम पोषण योजना, हर घर नल जल योजना ,स्वामित्व योजना, जनधन योजना ,जीवन ज्योति योजना , सहित प्रधान मंत्री की 17 गारंटी व फ्लैगशीप योजनाओं के स्टाल लगाए गए तथा इनके आवेदन लिए गए,सांसद द्वारा उज्ज्वला योजना में पात्र महिलाओ को गैस टंकी व चूल्हा वितरित किए।
शिविर में विधायक कालूराम मेघवाल, एसडीएम दिनेश कुमार, विकास अधिकारी डॉ भानु प्रताप मौर्य सहित समस्त विभागो के अधिकारी ,कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।