भीलवाड़ा । ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय महिला शाखा, बीजेएस भीलवाड़ाचैप्टर, जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेंन के संयुक्त तत्वाधान में 80 जरूरतमंदों को को राशन सामग्री किट वितरित की गई। जिसमें आटा दाल चावल तेल शक्कर आदि सामग्री रही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा राजेंद्र गोखरू ने बताया की मैन सेक्टर शास्त्रीनगर स्थित गोखरू निवास पर विराजित शासन प्रभाविका कंचन कंवर म.सा. प्रखर वक्ता डॉ. सुलोचना श्री म.सा, डॉ. सुलक्षणा श्री म.सा.आदि ठाणा 3 के सानिध्य में राशन सामग्री वितरण की गई। मसा ने फरमाया की भगवान महावीर का सिद्धांत अहिंसा अपरिग्रह अनेकान्तवाद जीवन में अपनाएंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या हमारे जीवन में नहीं आएगी। भगवान महावीर ने यह भी कहा कि परस्परोपग्रहों जीवा नाम एक दूसरे की मदद करना जैन धर्म का मूल सिद्धांत है। राजेंद्र गोखरू मैं कहां की प्रतिमाह इस प्रकार के मानव सेवार्थ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान राम सिंह चौधरी, आर.के जैन, मनीष बंब, बलवंत डागलिया,सुनील नाहर, महेंद्र गोखरू,शरद गोखरू,निर्मल ख़ज़ांची, अनिल कोठारी, अरविंद जामड ,वी.के जैन, अशोक जैन, गुणमाला बोहरा,मधु लोढ़ा, निर्मला बुलिया, मनीषा ख़ज़ांची, सरिता पोखरणा, प्रमिला जैन आदि उपस्थित थे।