सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने शुक्रवार को जंगल में बकरियां चुराने के प्रयास में घुमते दो युवकों को गिरफ्तार किया । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि सुचना मिली की चांदगढ़ के जंगल में बाइक सवार दो युवक बकरियां को चुराने के प्रयास में घुम रहे है, वही जंगल में बकरियां चरा रही बालिका ने परिजनों को सुचना दी, इस पर ग्रामीण जंगल में पहुंचे, ग्रामीणों को देखकर दोनों युवक बाइक से भागने लगे, इस पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों को चोटें लगी, पुलिस ने पहुंचकर जोधा पटेल की खेड़ी निवासी लेखराज पिता बाघा कंजर उम्र 20 वर्ष व भवानी शंकर पिता मस्तियां कंजर उम्र 19 वर्ष को बाइक सहित थाने लेकर आए, जिनको धारा 126 व 170 के तहत गिरफ्तार किया, दोनों से पूछताछ की जा रही ।