भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नीमकाथाना में विशाल जागरण आयोजित
स्मार्ट हलचल।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नीमकाथाना में विशाल जागरण आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायकर प्रकाश माली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने नीम का थाना प्रशासन को भजन जागरण का निमंत्रण के साथ अक्षत वह पत्रक भी भेंट किया है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया, प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण, प्रखंड संरक्षक मुरारी लाल कुमावत, बजरंग दल संयोजक विक्रम सैनी, बजरंग दल सह- संयोजक प्रकाश, महामंत्री अपूर्व बंसल, इंद्राज सैनी, सोहन सिंह, नरेश शर्मा द्वारा जिला कलक्टर श्रीमती श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, उप पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी सतवीर यादव, नगर परिषद आयुक्त संतोष वर्मा, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र महारानियां, बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी सहित समस्त प्रशासकीय अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी प्रदान करें।