आसींद । सांवर मल शर्मा
जालरिया पंचायत के नूवालिया गांव में आए दिन पैंथर के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है वहीं ग्रामीण भोजाराम गुर्जर ने बताया कि लगभग 5 से 6 महीने हो गए लगातार पैंथर द्वारा बकरियां एवं पशुओ पर हमला किया जा रहा है अनेक बार वन विभाग और प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है । श्यामलाल ने बताया कि शनिवार रात्रि को भी वह मंदिर से कार्य करके अपने घर जा रहा था कि रास्ते में पैंथर बैठा दिखाई दिया वहीं कार में होने के कारण पैंथर वहां से चला गया आए दिन ग्रेनाइट के पत्थर के मलबे में पैंथर का जमावड़ा रहता है तीन से चार पैंथर इस मलबे में रहते हैं ।नूवालिया निवासी हरदेव गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम को 6:00 बजे वह बकरियां लेकर घर आ रहा था कि अचानक मलबे से पैंथर निकल कर आया एवं बकरी को पंजे से पकड़ ले जाने लगा मेरे हाथ में लकड़ी थी में जोर से चिलाया और पैंथर बकरी को छोड़कर भाग गया । ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही मलबे के पास पिंजरा लगाया जाए एवं माइंस मालिक को मलबे के चारों तरफ तारबंदी करने के निर्देश दिए जाएं ।