Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसंपूर्ण हाडोती में पर्यटन विकास के लिए संयुक्त प्रयास होंगे- अशोक माहेश्वरी

संपूर्ण हाडोती में पर्यटन विकास के लिए संयुक्त प्रयास होंगे- अशोक माहेश्वरी

⇔ संभागीय अध्यक्ष होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग
⇔होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग की बूंदी जिला इकाई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप ⇔चांदवानी उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी सचिव लोकेश सुखवाल मनोनीत ।

कोटा .स्मार्ट हलचल/होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा संभाग के झालावाड़ बांरा जिले की इकाई के गठन के बाद आज बूंदी जिले की इकाई के पदाधिकारीयों के मनोनयन की घोषणा की जिसके तहत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप चांदवानी उपाध्यक्ष पद पर मुकेश श्रृंगी सचिव पर लोकेश सुखवाल सह कोषाध्यक्ष पद पर भगवान मंडावरा एवं सलाहकार बोर्ड में महेश पाटौदी को मनोनीत किया गया । बुन्दी के अन्नता रिसोर्ट में आयोजित बैठक में बूंदी जिले के सभी होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों ने भाग लिया । हाडोती को एक सूत्र में लाने को लेकर पूरे हाडोती में पर्यटन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सभी जिलों में होटल फेडरेशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया है । माहेश्वरी ने बताया कि शीघ्र ही कोटा बांरा झालावाड़ बुन्दी जिले के सभी होटल एवं रिर्सोर्ट पर्यटन से जुड़े व्यवसाईयो की एक बैठक कोटा में आयोजित की जाएगी जिसमे कोटा संभाग को प्रदेश व देश के पयर्टक मानचित्र पर किन-किन प्रयासों से आगे बढ़ाया जाए उसके लिए भी विस्तृत चर्चा की जाएगी माहेश्वरी ने कहा की हाडोती में ऐतिहासिक आध्यात्मिक एडवेंचर अभ्यारण हेरिटेज आधुनिक शैली के पर्यटन स्थल मौजूद है साथ ही यहा चंबल नदी चंद्रभागा नदी नवल सागर जेत सागर रामेश्वर झरना जैसे रमणीय स्थल मौजूद है आधुनिक शैली में चंबल रिवर फ्रंट सिटी पार्क सेवन वंडर जैसे आकर्षक पर्यटक स्थल मौजूद है इनको किस तरह से और अधिक आकर्षक व सुविधायुक्त बनाया जाए साथ ही कोटा संभाग में पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए ट्रांसपोर्टेशन गाइड होटलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किस तरह से इनका प्रचार प्रसार किया जाए इन सभी पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा बैठक में यह भी निर्णय की रामगढ़ व मुकुंदरा अभ्यारण में शेर और टाइगर लाये जाने के लिए सरकारी और प्रशासनिक स्तर पर होटल फेडरेशन द्वारा पूरे प्रयास किए जाएंगे बैठक में होटल फेडरेशन द्वारा राज्य बजट 2024 में राज्य में पर्यटन बोर्ड के गठन की मांग को माने जाने नई पर्यटन नीति बनाए जाने की घोषणा एव पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 5000 करोड रुपए का बजट दिए जाने का स्वागत किया एवं राज्य सरकार से मांग की की बजट में घोषित सभी घोषणाओं को तुरंत प्रभाव से अमल में लाया जाए नव निर्वाचित पदाधिकारी प्रदीप चांदवानी लोकेश सुखवाल मुकेश श्रृंगी महेश पाटोदी भगवान मंडावरा ने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग की कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनने पर होटल फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं बूंदी जिले के सभी होटल रिसोर्ट व्यवसाईयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि पूरे हाडोती क्षेत्र को एक टूरिस्ट सर्किट के रूप में बनाकर बाहर से आने वाले पर्यटकों को पूरी हाडोती के पर्यटक स्थलों में भ्रमण के लिए प्रेरित किया जाए उनको उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ आतिथ्य संस्कार में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES