सांवर मल शर्मा
आसींद 15 जुलाई। शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी पंचायत के गुड्डा का खेड़ा निवासी नंदराम गुर्जर उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया । शंभूगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजन मुकेश गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि गुड्डा का खेड़ा निवासी नंदराम गुर्जर पिता श्रवण गुर्जर उम्र 20 वर्ष कार से रविवार देर शाम को शंभूगढ़ से अपने दोस्त मुकेश के साथ गांव आ रहा था कि रास्ते में सड़क का कार्य चल चलने के कारण अचानक कार का पहिया पंचर हो गया जिससे वह लड़खड़ाते हुए पलट गई जिसमे दोनो युवक गंभीर रुपंसे घायल हो गए । वहीं राहगीरों की मदद से दोनो को निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया । जिला अस्पताल में नंदलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई । शव को आसींद मोर्चरी में रखवाया परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शंभूगढ़ पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया । घायल मुकेश का जिला अस्पताल में इलाज जारी है ।


