स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने बताया कि किसानो की महापंचायत में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने अपने सिर की पगड़ी निवाई ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान को दी और निवाई तहसील का अध्यक्ष बनाया गया।उन्होंने अति शीघ्र निवाई तहसील की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए और अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।और किसानों के मुद्दों को निस्वार्थ भाव से लड़ने और उन्हें अपने अधिकार दिलाने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए कहा गया इस अवसर पर रामसहाय जाट,शंकर लाल मीणा,मोहन चौधरी,मुकेश मीणा,गोविंद चौधरी,बाबूलाल मीणा, शिवराज चौधरी,देवलाल गुर्जर,मुन्ना लाल राव,संजय,नाथूलाल शर्मा मुकेश डाई आदि किसान और आसपास के गांव जामडोली बस्सी नोहटा मुंडिया पलेई वनस्थली जोधपुरिया खंडवा पहाड़ी आदि गांव के किसान उपस्थित थे।


