भीलवाड़ा नप सभापति पाठक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने गए तो कलेक्टर,एसडीएम मिले नहीं सिटी मजिस्ट्रेट के चेम्बर के बाहर ज्ञापन को चिपकाया,जताया आक्रोश
(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार नगरपालिका कार्य संचालन अधिनियम 2009 की नियमो का दुरूपयोग करने को लेकर भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर
नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र कुमार पारीक
के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन देने गए तो कलेक्टर,एसडीएम मिले नहीं सिटी मजिस्ट्रेट मिले ज्ञापन को गोबर से चिपकाया ।
बाद में आक्रोशित काँग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर जमीन पर बैठकर भाजपा सरकार में पूरे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देकर
सभापति पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की ।
ज्ञापन में नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र कुमार पारीक ने आरोप लगाया कि भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव 31 जनवरी 2021 से भीलवाड़ा नगर परिषद का बोर्ड गठन के बाद 3 बजट बैठक 1 साधारण सभा की बोर्ड बैठक आहूत की गई थी।
पारीक ने कहा कि नगर परिषद में बोर्ड मिटिंग इसलिए बुलाई जाती है कि भीलवाड़ा शहर के विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा हो एवं खर्चे का लेखा जोखा हो लेकिन भीलवाड़ा सभापति ने राज्य सरकार के नियम के विपरित जाकर अब तक जो बोर्ड बैठक बुलानी चाहिए थी उन्होने सिर्फ अब तक 4 बोर्ड बैठक ही बुलाई क्योंकि सभापति एवं अधिकारी द्वारा खुले आम नियमों के विपरित जाकर नगर परिषद को चला कर खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सभी पार्षदो के अधिकारो का उलंघन किया जा रहा है।
उन्होंने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 (18 आफ 2009) के नियम 3 के तहत बोर्ड की बैठके बुलाने का प्रावधान नियमानुसार किया गया है। नगरपालिका की बैठके (नियम 3) (1) नगरपालिका की सामान्य साधारण बैठक साठ दिन में एक बार होगी और एक कलेण्डर वर्ष में न्यूनतम छः बैठके होगी। (2) अत्यावश्यकता की स्थिति में या लोक महत्व के मामले में अध्यक्ष किसी भी समय आवश्यक बैठक बुला सकेगा। (3) अध्यक्ष, नगरपालिका के एक तिहाई से अन्यून सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित लिखित अनुरोध प्राप्त होने की तारीख से सात से अनाधिक दिनो के भीतर विशेष बैठक उस संकल्प को विनिर्दिष्ट करते हुए आहूत करेगा जिसको रखे जाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में भीलवाड़ा प्रधान जहांजपुर सीता देवी गुर्जर को राजस्थान सरकार ने नियमित बैठक नही करने के चकते बर्खास्त किया है। इसी तर्ज पर भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक को भी बर्खास्त किये जाने की मांग ज्ञापन में की है ।
इस दौरान सेवादल नेता योगेश सोनी सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे ।