भीलवाड़ा। बिजौलिया की एक ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को कार्य में लापरवाही करना भारी पड़ा और सरपंच पद से हाथ धोना पड़ा । मामला है बिजौलिया पंचायत समिति की श्यामपुरा ग्राम पंचायत का जहां महिला सरपंच यशवंत कंवर के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर काम करने की शिकायत मिलने के बाद ग्रामीण विकास ओर पंचायती राज विभाग ने सरपंच को निलंबित कर दिया । सरपंच के खिलाफ प्रार्थीया विमला भदोरिया ने आरोप लगाया और बताया की सरपंच ने प्रार्थिया की बेटी का नाम राजकीय रिकॉर्ड से गायब करवाया ओर फर्जी सजरा प्रस्तुत कर इंतकाल खुलवाया और फर्जी वसीयत नामा बनवा दिया । उक्त मामले में सरपंच को दोषी मानते हुए विभाग की अतिरिक्त आयुक्त एवम् शासन सचिव आभा बेनीवाल ने निलंबित करते हुए इसके आदेश जारी किए । निलंबित सरपंच निलंबन काल के दौरान श्यामपुरा ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य और कार्यवाही में भाग नही ले सकेगी ।