राजेश कोठारी
करेड़ा । थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम पंचायत के इसरो का बाडिया गांव में एनिकट में डूबने से 8 साल के मासूम बालक की मौत हो गई। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि शिवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गाजुणा के इसरो का बाडिया निवासी महादेव पिता मेवा राम गुर्जर (8) भैंस को पानी पिलाने एनिकट पर गया था। जहां पानी पिलाते वक्त पैर फिसल जाने से महादेव गुर्जर की डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। वही मासूम के डूबने से मौके पर कोहरा मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने शिवपूर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को एनिकट से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। करेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
स्कूल में छुट्टी होने से गया था भैंसो को पानी पिलाने
मृतक महादेव कक्षा चार का छात्र था जो बुधवार को विधालय में अवकाश होने से भैंस को पानी पिलाने एनिकट पर ले गया था जहा डूबने से मौत हो गई। मृतक महादेव के पिता मेवाराम गुर्जर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं वही माता गंगा देवी गुर्जर ग्रहणी कार्य करती है। मेवाराम गुर्जर के दो पुत्र वह दो बेटियां थी जिसमे सबसे छोटे वाले पुत्र महादेव की एनिकट में डूबने से मौत हो गई।
पानी में डूबने के नहीं थम रहे हादसे
जिले में बारिश का मौसम आते ही पानी में डूबने के हादसे बढ़ गए हैं। बड़े और बच्चे सभी हादसों का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में बदनोर में हुई बारिश के बाद 1 बच्चे की नाडी में डूबने से मौत हो गई थी वही जिले की बात करे तो रोजाना 1 से 2 मौत की खबरे सामने आ रही है। ऐसे में गांव में खेलने वह नदी नाले पर नहाने वाले बालक को सावधान वह सर्तक रहने की आवश्यकता है। इस प्रकार पानी में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।