भवानी मंडी पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 10000 के इनामी बदमाश को किया मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
भवानी मंडी पुलिस की वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि राज्य के सरकार द्वारा चलाई जा रही सो दिवस योजना को सफल बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान वांछित अपराधियों की धर पकड़ तथा अवैध मादक पदार्थ और अवेध हथियार व शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपरविजन व भवानी मंडी थाना अधिकारी मांगीलाल यादव के नेतृत्व में आज पुलिस टीम ने टॉप टेन में चयनित एवं 10000 रुपये के इनामी हत्या के आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह सोंधिया राजपूत को गरोठ जिला मंदसौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तो तोमर ने बताया कि दिनांक 15 मई 2021 को फरियादी मोहनलाल गुर्जर निवासी गंगपुरा थाना भवानी मंडी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हमारे गांव के करीब 15 लोगों ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर गिरिराज विक्रम और बसंती लाल के साथ तलवारों और लठो से मारपीट की जिससे गिर्राज पुत्र सालगराम व बसंतीलाल पुत्र कालूराम गुर्जर की दौराने इलाज मृत्यु हो गई थी और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर पूर्व में मुलजिमान कालू सिंह ,गोविंद सिंह ,नेपाल सिंह ,सरदार सिंह हुकुम सिंह ,बहादुर सिंह, सूरज सिंह ,जयपाल सिंह, बलबीर सिंह ईश्वर सिंह ,सुख सिंह उर्फ सूरत सिंह ,कमल सिंह उर्फ कमलेश सिंह को गिरफ्तार किया था वह प्रकरण में फरार चल रहे मुलजिम महेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह निवासी सेमली बखता को आज गरोठ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तोमर ने बताया कि इस आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में भवानी मंडी थाना अधिकारी मांगीलाल यादव, एएसआई राजेश शर्मा साइबर सेल ,हेड कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह गोपाल सिंह ,कांस्टेबल अशोक कुमार ,सुखदेव ,जीतराम ,अरविंद पूनिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही