Bangalore-Varanasi flight
70 मिनट तक हवा में रहे 100 यात्री!
स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी। हर दिन की अपेक्षा वाराणसी में मंगलवार को सुबह कोहरे की चादर अधिक देर तक तनी रही। लिहाजा उड़ान सेवाएं काफी प्रभावित हुईं। इसी बीच बंगलूरू से वाराणसी आई विमान काफी देर तक हवा में चक्कर काटती रही। एयरपोर्ट पर उतरने में ढाई घंटे लग गए।
मिली जानकारी के अनुसार बंगलूरू से 100 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही फ्लाइट 70 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटती रही।वाराणसी से गाजीपुर के बीच नौ चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की अनुमति मिली।
अकासा एयर की फ्लाइट QP1421 मंगलवार सुबह 9:55 बजे पहुंचनी थी लेकिन, डेढ़ घंटे की देरी से 11.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में पहुंची। घना कोहरा होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।
इस बीच फ्लाइट करीब 70 मिनट तक आसमान में ही चक्कर काटती रही। कोहरा कम होने के बाद दोपहर 12.30 बजे विमान को लैंड करने की अनुमति मिली। इस तरह विमान करीब 2.30 घंटे लेट उतरा।