स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे के छीपाबड़ौद मार्ग स्थित जयपुर डिस्कॉम कार्यालय परिसर मे गुरूवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शिविर का आयोजन किया गया।सहायक अभियंता लोकेश कुमार ने बताया कि परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत शिविर मे कुल 93 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन मौके पर किया गया। इसके साथ ही एक उपभोक्ता शकुंतला देवी पत्नी परमानंद पारेता के द्वारा मौके पर ही 5 किलोवाट सोलर कनेक्शन का डिमांड भी संवेदक को जमा किया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ललित सोनी ने बताया गया की पीएम सूर्य घर योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ तो है ही साथ ही सोलर लगवाने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जा रही हैं। 3 किलोवाट या इससे ज्यादा का सोलर लगवाने पर 78 हजार की सब्सिडी दी जा रही है। सहायक अभियंता लोकेश कुमार ने उपखण्ड के समस्त उपभोक्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सोलर कनेक्शन लेने के लिए अपील की गई। इस शिविर के दौरान अधिशाषी अभियंता आर.पी.प्रसाद, सहायक अभियंता लोकेशकुमार, कनिष्ठ अभियंता ललित सोनी समेत समस्त तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।


