भीलवाड़ा । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में टाइल डिपो में आग का ऐसा तांडव देखने को मिला जिससे हड़कंप मच गया । आग का विकराल रूप ऐसा की घंटो प्रयास के बाद भी काबू नही पाया जा सका । आग गुरुवार देर रात लगी जिस पर काबू पाने के लिए दर्जनों दमकले मौके पर पहुंची । जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्थित शिव टाइल डिपो में भीषण आग लग गई जिसके चलते इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया । सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस के साथ नगर परिषद और अन्य कंपनियों की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू किए । आग का कारण गुरुवार रात तेज बारिश से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है । वही घंटो मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका । डिपो के कर्मचारियों के अनुसार आग से करोड़ों रु का नुकसान होने की आशंका है ।