गुरु पूर्णिमा पर कानपुर के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– गुरु का ध्यान कर गंगा में डुबकी लगाने के बाद की पूजा अर्चना
– कल रविवार की तरह आज भी बदल रहेगी यातायात
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आज यहां रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर परमट और बिठूर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्ति आज सुबह से ही बड़ी संख्या में गंगा घाट पहुंचे गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही अपने गुरु का ध्यान करते हुए पूजा-अर्चना भी की।
इस दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के खासा इंतजाम देखे गए। यहां पुलिस वालों के अलावा गोताखोर भी तैनात रहे।
इसी के साथ गंगा घाटों पर लोगों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम भी रहे। नहाते समय कोई गंगा में डूब ना जाए । इसके लिए गहरे पानी से पहले बांस-बल्ली लगाई गई थी।
आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिवली के शोभन मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
बताते चलें कि यहां शोभन आश्रम की आधारशिला रखने वाले ब्रह्मलीन महाराज रघुनंदन दास जी महराज और शोभन को विकसित करने वाले ब्रह्मलीन विरिक्ततानंद जी महाराज के प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अनेकों भक्त मौजूद हैं।
आज रविवार को गुरु पूर्णिमा और सावन के पहले सोमवार को गंगा स्थान पर जाने वाली भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों को जाने वाले रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है। जो कि आज सोमवार को भी लागू रहेगा।