Homeराष्ट्रीयपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास में ED की छापेमारी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास में ED की छापेमारी

Bhupendra Singh Hooda & ED raid

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास में ED की छापेमारी

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास में ईडी की टीम पहुंची है। जांच एजेंसी की टीम हुड्डा से लैंड डील केस में पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने किसानों की जमीन को अवैध तरीके से बचने के आरोप में केस दर्ज किया है। इसी केस में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक कई किसानों और जमीन मालिकों ने आरोप लगाया था कि इस भूमि अधिग्रहण मामले में उनसे करीब 1500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

ये चार्जशीट में ABW Infrastructre Ltd, उसके मालिक अतुल बंसल, पत्नी सोना बंसल, Mahamaya Export Pvt Ltd, शशिकांत चौरसिया, दिलिप ललवानी, वरिंदर उप्पल, विजय उप्पल, रविंदर तनेजा, TDI Infrastructure Ltd, Wisdom Realtors Pvt Ltd और AB Rephcons Infrastructure Pvt Ltd के खिलाफ दायर की है. ED ने अपनी जांच गुरूग्राम पुलिस और बाद में CBI की दर्ज FIR के बाद शुरू की थी. CBI ने इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया था जिसके बाद ED ने इसमें मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इसमें अब तक 108.79 करोड़ की संपति भी अटैच की जा चुकी है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES