Homeभीलवाड़ाश्रवण कुमार की प्रस्तुति पर झूमेगी हमीरगढ़ नगरी, छ दिवसीय कार्यक्रम

श्रवण कुमार की प्रस्तुति पर झूमेगी हमीरगढ़ नगरी, छ दिवसीय कार्यक्रम

श्रवण कुमार की प्रस्तुति पर झूमेगी हमीरगढ़ नगरी, छ दिवसीय होगा कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा महोउत्सव के उपलक्ष्य में

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दुनिया भर की नजर टिकी है। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से तमाम बड़े फनकार भी अपना हुनर दिखाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में हमीरगढ़ नगरपालिका में भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महोत्सव आयोजित किया जायेगा!राम भक्तो ने बताया की कस्बे के नरसिंह रामायण मंडल,द्वारकाधीश मंडल एवं समस्त नागवासियो द्वारा गुरवार से छ दिवसीय महंत श्री रामसागर दास महाराज के सानिध्य में नृसिंह मंदिर के पास तीन देवरी स्थान पर भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरुवार 18 जनवरी प्रातः 11 बजे भगवान श्री राम की कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ होगा,श्री नृसिंह मंदिर से तीन मन्दिर, होली का चोक,काबरों का मन्दिर, खटीक मोहल्ला, राधा कृष्ण मंदिर, घाटी मोहल्ला, चारभुजा मंदिर मंगरोप रोड़,नई आबादी, गणगौर घाट, नया बाजार, द्वारकाधीश मंदिर होते हुए वापस श्री नृसिंह मंदिर पर सायं 4 बजे शोभायात्रा का समापन होगा। इस बीच श्री राम लला व सनातन धर्म पर बालाजी मंदिर काश्मोर के महंत श्री अनुज दास महाराज द्वारा भव्य कथा प्रवचन एवं विद्वान पंडितो द्वारा राम जानकी मंदिर होली का चौक अखंड रामायण पाठ,21 जनवरी को विजयनगर के भजन गायक कोकिला कंठ श्रवण कुमार शर्मा द्वारा विशाल भजन संध्या की प्रस्तुतियां दी जाएगी ओर 22 जनवरी सुबह 11:00 बजे से 1:00 तक रामलाल प्राण प्रतिष्ठा एल.ई. डी वाल द्वारा लाइव दर्शन करवाने की व्यवस्था व शाम 7:00 बजे महाआरती,23 जनवरी को सदर बाजार द्वारकाधीश मंदिर पर भव्य सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा! इस कार्यक्रम में नगर पालिका हमीरगढ़ द्वारा सभी मंदिरों पर साज सजावट व एल. ई. डी वाल की व्यवस्था की जाएगी साथ ही सभी मंदिरों पर दीपोत्सव व 500 किलो मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद वितरण किया जायेगा!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES