Homeराज्यउत्तर प्रदेशहर्ष उल्लास के साथ रामलला की निकाली गई विशाल एवं भव्य शोभायात्रा

हर्ष उल्लास के साथ रामलला की निकाली गई विशाल एवं भव्य शोभायात्रा

हर्ष उल्लास के साथ रामलला की निकाली गई विशाल एवं भव्य शोभायात्रा,Prayagraj Mirzapur National Highway

रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता ! आयऊ कुशल देव मुनि त्राता !!

 अलोपी शंकर शर्मा

प्रयागराज / मेजा तहसील अंतर्गत समहन ग्राम पंचायत में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
इस शोभायात्रा को पंडित राम भास्कर द्विवेदी के घर से प्रारंभ होकर प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बलुंहा एवं टिकुरी से भ्रमणोपरांत ग्राम सभा समहन स्थिति मां संगमनी के धाम में समापन किया गया ।

इस शोभायात्रा के प्रति ग्राम सभा के सभी नवयुवक एवं प्रत्येक बच्चों एवं बूढ़े में बहुत ही उत्साह देखा गया । समस्त ग्राम वासियों ने रामलला के शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ग्राम वासियों के श्रध्दा, विश्वास एवं उत्साह को देखकर गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस की एक चौपाई याद आ गई:- रामहिं केवल प्रेम पियारा । जानि लेहू सो जाननिहारा।।

इस शोभायात्रा में गुलाब चंद शर्मा, प्रभात शर्मा, जयदीप मिश्रा, रमेश चंद शुक्ला, आशीष दुबे, पिंटू शुक्ला, धीरज शर्मा, दुर्गेश तिवारी, अशोक दुबे एवं राहुल मिश्रा (जिला मंत्री भाजपा एवं प्रभारी मेजा विधानसभा) के साथ – साथ गांव के समस्त ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग रहा!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES