भीलवाड़ा। विद्युत निगमों में कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत GPF खाता आवंटित करने एवं CPF कटौती बंद करवाने और इंटर डिस्कॉम पॉलिसी बनाने, आईटीआई होल्डर टेक्नीशियन III,II व I के लिए वर्ष 2018 से लागू टाइम बाउंड अप ग्रेडेशन का वित्तीय लाभ ज्वानिंग तिथि से लागू करने और हार्ड ड्यूटी अलाउंस लागू करने के लिए राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता AVVNL शाहपुरा और जिला कलेक्टर शाहपुरा को ज्ञापन दिया गया। मौके पर भगवान स्वरुप वैष्णव, मुकेश तेली, भवर सिंह हाड़ा, ब्रह्मानंद गुर्जर इत्यादि मौजुद रहे ।


