सरपंच के घर घुसकर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बानसूर । स्मार्ट हलचल/बास दयाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच के घर में घुसकर मारपीट करनें और तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी किशनलाल बैरवा ने बताया कि पांच महीने पहले मांडली सरपंच के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दोनों बदमाश फरार हो गए थे। मामले कों लेकर सरपंच द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने सरपंच के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी हरिराम गुर्जर निवासी पुतली और जसवंत गुर्जर निवासी कृपा का तिबारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश प्रवृत्ति के लोग है और बासदयाल थाने के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल है। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।