बानसूर।स्मार्ट हलचल/नारायणपुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता यासीन मर्डर केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शिंभुदयाल ने बताया कि यासीन खान मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और अपराधी बेलाका निवासी अरशद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अभी तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आपको बता दे 11 जुलाई 2024 को जयपुर से अलवर लौटते समय नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव विजयपुरा के पास भाजपा नेता यासीन खान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।