कल से दौड़ेगी आगरा अजमेर इंटरसिटी, रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
ट्रेन न चलने के कारण आगरा अजमेर जाने वाले रेल यात्रियों को करना पड़ रहा था परेशानियों का सामना।
दिनेश लेखी
खेरली ।स्मार्ट हलचल/आगरा अजमेर इंटरसिटी 26 जुलाई से शुरू हो रही है। जो खेरली रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:40 पर पंहुचेगी और खेरली से जयपुर, अजमेर जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।रेल प्रशासन के अनुसार बुधवार आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी सुपरफास्ट का संचालन 26 जुलाई से फिर से शुरू होगा जो कि अछनेरा, भरतपुर, नदबई, खेड़ली, मंडावर, बांदीकुई , दौसा, जगतपुरा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर के दैनिक रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।
जयपुर अजमेर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन बंद होने के बाद काफी परेशानी हो रही थी।