रोहित सोनी
आसींद । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लॉक के चयनित विद्यालयों में मुख्यतः शनिवार को विद्यार्थियों के लिए दिन तय किया हुआ है इन विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को शतरंज की कक्षाएं चलाई जानी हैं, इस हेतु कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय रिसोर्स पर्सन द्वारा ब्लॉक के उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसींद में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन प्रथम की उपस्थिति में स्वागत सत्कार के साथ शुभारंभ किया गया। स्थानीय ब्लॉक के चयनित विद्यालयों में शतरंज की कक्षाएं शुरू कर बच्चो को चेस के बारे में सिखाया जाए तथा इसे बच्चों के जीवन में कैसे उतारा जाए की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बालमुकुंद वैष्णव ने उपस्थित संभागियो को स्थानीय विद्यालय में पधारने पर स्वागत किया गया तथा शतरंज के खेल को जीवन में उतारते हुए प्रत्यक्ष रुप से विद्यालयो में बच्चो को नो बैग डे के दिन बच्चों को खिलाने की सलाह दी। इसी के साथ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश चंद्र नागला ने प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर की जानकारी लेते हुए सभी को बताया कि नो बैग डे प्रत्येक शनिवार के दिन बच्चों को चेस का खेल खिलाया जाए तथा प्रत्येक बच्चे को इस खेल में पारंगत करें एवं अपने जीवन में उतारने की जानकारी दी तथा बताया कि सभी इसमें रुचि लेकर का सतरंग का प्रयोग करते हुए खेल सिखाएं। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अमित गुर्जर शारीरिक शिक्षक मालासेरी, पंकज सिंह अध्यापक अंटाली द्वारा उपस्थित प्रशिक्षण को प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ इस अवसर पर प्रशिक्षण स्थल पर रिसोर्स पर्सन सुरेश चंद्र माली स्थानीय ब्लॉक कार्यालय, सीताराम शर्मा एवं ब्लॉक साक्षरता प्रभारी धर्मीचंद मेघवंशी उपस्थित थे।