Homeभीलवाड़ाहरि शेवा धाम से भव्य शोभायात्रा 18 जनवरी को निकाली जाएगी

हरि शेवा धाम से भव्य शोभायात्रा 18 जनवरी को निकाली जाएगी

भीलवाड़ा। अयोधया में होने वाली 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अयोध्या जाने वाले महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सहित संतो की शोभायात्रा निकाली जाएगी। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में राम दरबार की झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा का सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सुशील सुवालका ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भीलवाड़ा शहर के व जिले के प्रमुख संत अयोध्या के लिए दिनांक 18 जनवरी 2024 को रवाना होंगे, जिसकी भव्य शोभायात्रा दिनांक 18 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे हरि शेवा धाम से निकाली जाएगी, जो बजरंगी चौराया, भोपाल क्लब, भीमगंज थाना, सर्राफा बाजार, बड़ा मंदिर, धान मंडी होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी। जहां पर 12 मार्च वर्ष 1991 में राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान हुए दो राम भक्त रतनलाल सेन व सुरेश जैन के परिवार जनों को संतों के मार्गदर्शन में माला पहनाकर सम्मान किया जाएगा, तत्पश्चात महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सहित प्रमुख संत व शिष्य अयोध्या की ओर जाएंगे, सभी संतो व शिष्यों का विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES