भीलवाड़ा :- स्मार्ट हलचल/महेश छात्रावास में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों की तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। विधायक श्री अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य, सभापति नगर परिषद श्री राकेश पाठक की अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि श्रीमान विट्ठल शंकर अवस्थी पूर्व विधायक , श्री कुलदीप शर्मा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष , श्री राजेंद्र कचोलिया सचिव महेश सेवा समिति ,डॉ शंकर माली, प्रान्त कार्यवाह चित्तोड़ प्रान्त,श्री योगेश पारीक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, श्री नरेंद्र शर्मा सी बी ई ओ सुवाना, श्री अरविन्द व्यास प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ,कैलाश सुथार प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय,श्री महावीर आर्य विशिष्ट आतिथ्य, में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय वांक पीठ में खेल विशेषज्ञों ने विभिन्न खेलों के नवीनतम नियमों की जानकारी दी गई। समूह चर्चा के माध्यम से खेलों के बारे में गहन चर्चा की मई। साथ ही नवीन वाकपीठ कार्यकारिणी के चुनाव सर्व समिति से निर्विरोध संपन्न कराया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोठारी जी ने बताया कि जीवन मे शिक्षक का बच्चों के जीवन निर्माण में मुख्य भूमिका होती है.. कार्यक्रम अध्यक्ष पाठक ने कहा कि आज खेल जगत में भीलवाड़ा कई खेलों का सिरमौर बनते जा रहा है प्रतिभा राष्ट्रीय स्तरीय पर ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाते जा रहा है | विशेष अतिथि विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि जीवन में अनुशासित होकर अच्छे नागरिक बनने में शारीरिक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है कार्यक्रम में खेल प्रकोष्ठ प्रभारी संजय शर्मा, खेल प्रभारी विश्वजीत सिंह, आयोजक सचिव दिनेश सोमानी, गोविंद स्वरुप पाठक,सुशील जोशी, सुशील खाब्या, दिनेश शर्मा,पुष्कर तेली, रोशन जोशी आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र काबरा व भगवती लाल शर्मा ने किया | संगोष्ठी के माध्यम से शारीरिक शिक्षकों ने विधायक कोठारी जी के समक्ष समय पर थर्ड ग्रेड शारीरिक शिक्षक पदोन्नति की मांग रखी |


