Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में लंबे इंतजार के बाद जमकर बरसे बदरा, झमाझम बारिश से...

भीलवाड़ा में लंबे इंतजार के बाद जमकर बरसे बदरा, झमाझम बारिश से घरों में घुसा पानी शाम 5 बजे ही छा गया अंधेरा, 3 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा वासियों के लिए शनिवार का दिन काफी अच्छा रहा इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए  । लंबे अरसे बाद सावन में जोरदार बारिश देखने को मिली जिससे लोगो को उमस और गर्मी से निजात मिली मौसम ने मूड खुशनूमा बना दिया । बारिश की झड़ी ऐसी लगी की सड़के नदियों में तब्दील हो गई । गली मोहल्लों में जल भराव हो गया अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए कई जगह ट्राफिक जाम की स्थिति देखने को मिली, अजमेर पुलिया से लेकर अम्बा जी मार्केट तक और बाजार में अधिकांश जगह भारी जाम लग गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ । वही शाम 5 बजे ही अंधेरा छा गया जिससे वाहन चालको को खासी परेशानी हुई वाहनों की हैड लाइट जलाकर सड़क पर चलना पड़ा कई वाहन बंद पड़ गए जिन्हे पैदल ही अपने वाहनों को चालको को ढोना पड़ा बडला चौराहा शास्त्री नगर स्थित नाला ओवर फ्लो हो गया जिसका पानी सड़को पर बहने लगा जिससे सड़क पर घुटनो तक पानी भर गया  । इधर पुराने भीलवाड़ा की बात करे तो यहां घरों में पानी घुस गया जिसने लोगो को घर में तलाब का अहसास करा दिया । जोरदार बारिश ने लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया वही सड़को पर पानी बहने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया । जिले भर में अधिकांश भागों मेंअच्छी बारिश देखने को मिली छोटे बड़े डेमो और नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हुई । जल संसाधन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार शाम 5 बजे तक मेजा बांध में 2 mm, अरवड बांध 2 mm, खारी बांध 1 mm, कोठारी बांध में 8 mm, उम्मेदसागर बांध में 2mm, मत्रिकुण्डिया बांध में  16 mm बारिश दर्ज की गई । इसी प्रकार शम्भूगढ में 12 mm, फूलियां कलां  14 mm, बनेडा 1 mm, जहाजपुर  11 mm, माण्डलगढ  22 mm, काछोला में 1 mm, भीलवाडा में 29 mm, कोटडी – 42 mm, पारोली 15 mm, बिजौलिया -13.5 mm माण्डल 2 mm,  कारोई कला में 7 mm वर्षा दर्ज हुई थी कही शाम 7 बजे तक बिजौलिया में 103 mm बारिश और भीलवाड़ा में 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई थी । उससे पहले सर्वाधिक बारिश कोटड़ी और उसके बाद भीलवाड़ा में शाम 5 बजें तक दर्ज की गई थी । वही भीलवाड़ा शहर में खबर लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला चलता रहा । ऊपरमाल क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मेनाल का झरना भी तेज गति से बहने लगा । ऊपर से तेज वेग में घाटी में गिरता पानी देखते बना अच्छी बारिश से आम आदमी के साथ साथ किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES