पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सालरा गाँव में पारिवारिक क्लेश के चलते एक विवाहिता अपने 2 मासूम बच्चों के साथ कुँए में कुद गई और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। वहीं सूचना पर सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई, सुभाष नगर थानाधिकारी शिवराज गुर्जर सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुँचा। करीब डेढ़ घंटे की भारी मशक्कत से एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम की मदद से तीनों के शव को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला गया । पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया । जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि घर में हो रहे आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर विवाहिता ने अपने बच्चों के साथ यह कदम उठाया है । सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने कहा की सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सालरा गांव में सोमवार सुबह हमें इनफार्मेशन मिली कि पति – पत्नी के झगड़े के बाद एक विवाहिता अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई हैं। इस इनफार्मेशन पर सुभाष नगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर व उनकी टीम साथ ही एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुँच गई। खेत में कुआ बना हुआ है। उसमें से 3 शव निकाले गए । इनमें उदय लाल गाडरी की पत्नी राजी देवी, एक बच्चा जो 4 से 5 महीने का और एक बालिका जो 7 से 8 साल की है । प्रकरण के संबंध में परिजनों द्वारा दी रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है। और मोके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं । फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया हैं ।