बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के मुख्य बाजार में रविवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह व्यापारी जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकानों के ताले टूटे हुए मिले। चोरी की सूचना पर आसपास के व्यापारियों की भीड जमा हो गई। सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बानसूर कस्बे के मुख्य बाजार में डीएसपी कार्यालय से मात्र 100 मीटर दूरी की रविवार रात की है। जहा रात को व्यापारी सुनील अग्रवाल और अंकित किराना स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर दुकान के गल्ले में रखे रूपये निकालकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि रात को एक दुकान के गल्ले से 19 हज़ार और दूसरी दुकान से करीब 800 रूपये की चोरी कर ले गए। सुबह व्यापारी जब दूकान खोलने गए तो दुकानों के शटर टूटे हुए मिले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर चोरों की पहचान कर रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद बालासिया ने बताया कि कस्बे में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। दिन दहाड़े बाजारों से बाईक चोरी हो जाती है। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से चोरी की घटनाओं को लेकर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। उन्होंने बताया की रात को दो व्यापारीयों की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसको लेकर एसडीएम से मिलकर चोरों को गिरफ्तार करने ओर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करेंगे।


