(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने आगामी माह में 7 अगस्त को मेला तीज एवं 9 को विश्व आदिवासी दिवस, 15 को स्वतंत्रता दिवस, 19 को रक्षा बंधन, 25 को थदड़ी एवं 26 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर टोंक सौम्या झा ने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोंक को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र टोंक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट टोंक को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र टोंक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट उनियारा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र उनियारा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट उनियारा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र उनियारा का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट निवाई को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र निवाई, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट निवाई को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र निवाई, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीपलू को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र पीपलू, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पीपलू को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र पीपलू का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवली को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र देवली, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट देवली को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र देवली, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट दूनी को सम्पूर्ण क्षेत्र दूनी, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नगरफोर्ट को सम्पूर्ण क्षेत्र नगरफोर्ट, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालपुरा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र मालपुरा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मालपुरा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र मालपुरा का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।