भीलवाड़ा । अघोषित बिजली कटौती से परेशान उपतहसील मुख्यालय ढिकोला के ग्रामीणों ने मंगलवार रात्रि डूंगरी चोराया ग्रिड पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने रात्रि में छ से सात घण्टे कटौती का आरोप लगाया एवं कटौती के कारण चोरीया भी बढ़ रही है।इस पर लाइनमेन को मौके पर घेरा।लाइनमेन,एवं ठेके कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को सूचित किया।जिस पर शाहपुरा व बनेड़ा दोनो जगह की पुलिस टीम मौके पर पहुची।जिसमे शाहपुरा एसआई मेडम साथ मे आए।ग्रामवासियों ने मौके पर विधूत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की मांग की जिस पर शाहपुरा एएन को मौके पर बुलाया।काफी देर पर अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जिसमें ग्रामीणों ने मुख्य दो मांग रखी।बिजली कटौती सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही क्यों कि जा रही है।कटौती होती है तो शहर में क्यों नही।रात्रि के समय क्यों दिन में भी कटौती कर सकते हो।काफी लंबी वार्ता के बाद अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच वार्ता सफल हुई।अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों तक मांग पहुचा कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गणपत खटीक,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मनीष नायक,महासचिव अभिषेक पाराशर, ओमप्रकाश वैष्णव,रवि खटीक,प्रदीप भाट,विशाल शर्मा,रामनिवास खाती,श्याम लाल बावरी, किशन रेगर,राजू नायक,सोहन बंजारा,गणेश नायक,छोटू बंजारा, मुकेश बंजारा,महावीर कहार,दुर्गा कहार,शिव बलाई,सावरा कहार, दिलखुश तेली,शकर तेली,फिरोज,सोनू रेगर,दीपक नायक,एवंम ग्रामवासी मौजूद रहे।