Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपत्रकार से अभद्रता को ले कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन

पत्रकार से अभद्रता को ले कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन

✍️नितिन डांगी

ब्यावर/स्मार्ट हलचल/पत्रकार के साथ कोचिंग संस्थान संचालक द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है, इस मामले में कार्यवाहीं की मांग को लेकर जिला पत्रकार संघ रजिस्टर्ड ने ब्यावर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।ब्यावर शहर में रिर्पोटिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिोनिक मीडिया चैनल के रिपोर्टर के साथ साइंस एकेडमी कोचिंग संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। रिपोर्टिंग के दौरान कोचिंग संचालक ने रिपोर्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामले में कोचिंग संचालक के खिलाफ कडी व सखत कार्यवाहीं की मांग को लेकर बुधवार को जिला पत्रकार संघ रजिस्ट्रर्ड ने जिला कलेक्टर उत्सव कौशल को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त कोचिंग सेंटर बिना फायर एनओसी के चल रहा है। दिल्ली में घटित घटनाक्रम का हवाला देते हुए पत्रकार साथियों ने कोचिंग संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संघ संरक्षक गोविन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष किशन लाल नटराज, यतीन पीपावत, कुलभूषण उपाध्याय, मुकेश शर्मा, संजयसिंह गहलोत, हेमन्त साहू, मोमीन रहमान, राधेश्याम दर्जी, कमलकिशोर प्रजापति, कमल जलवानिया, दिलीप चौहान, सह सचिव नितिन डांगी, महावीर प्रसाद नटराज, विष्णु जलवानिया तथा प्रवीण वैष्णव सहित अन्य पत्रकारबंधु एवं कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे। ज्ञापन पर जिला कलेक्टर कौशल ने पत्रकार संगठन को उचित कार्यवाही का आशवासन दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES