रोहित सोनी
आसींद । आसीन्द में युवको के साथ मारपीट कर विडियो वायरल करने की वारदात का खुलासा करते हुए आसीन्द पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट कर वीडियो वायरल करने की वारदात में टोटल 7 आरोपी शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा वांछित अपराधियों की धर पकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल सहाडा के निर्देशन मे हेमन्त कुमार वृत्ताधिकारी आसीन्द के सुपरविजन मे थाना प्रभारी हंसपाल सिंह आसीन्द के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम में गठित हेमन्त कुमार वृताधिकारी आसीन्द हंसपाल सिंह थानाधिकारी आसीन्द कैलाशराम हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार सहित शामिल थे। आसींद पुलिस थाने में दिनांक 29.07.2024 को संतोष देवी पत्नी सांवरलाल निवासी आसीन्द पुलिस थाना आसीन्द ने रिपोर्ट देकर बताया कि दिनांक 29.07.2024 को शाम के समय मेरे पुत्र किशन व गोपाल मजदूरी करके घर आ रहे थे कि देवनारायण मंदिर के पास आमलीखेडा में कैलाश गुर्जर, सोनू गुर्जर ने रास्ता रोककर मारपीट करनी शुरू कर दी। जातिगत शब्दों से अपमानित करते हुए मंदिर में चोरी करने का झूठा आरोप लगाया साथ ही युवको के साथ मारपीट करने का विडियो वायरल किया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की । जिसके बाद विशेष टीम बनाकर मारपीट के वायरल वीडियो के संबंध में सही व सटीक जानकारी प्राप्त कर मौके पर घटना की वीडियो बनाने वाले चश्मदीद गवाह से अनुसंधान किया गया तथा घटना के संबंध में सही जानकारी जुटाई गई। घटना में शरीक व्यक्तियों को तलाश कर डिटेन किया गया। डिटेनशुदा व्यक्तियों से अनुसंधान किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया ।
यह हुए गिरफ्तार
कैलाश गुर्जर पिता हरजीराम उम्र 32 साल निवासी अजीतपुरा पुलिस थाना आसीन्द जिला भीलवाडा, राकेश गुर्जर उर्फ सोनू पिता कानाराम उम्र 26 साल निवासी अजीतपुरा पुलिस थाना आसीन्द, सीताराम प्रजापत पिता प्रभु उम्र 25 साल निवासी अजीतपुरा, सुरेन्द्र नाथ योगी पिता शिवनाथ उम्र 27 साल निवासी अजीतपुरा, हेमराज प्रजापत उर्फ सुनील पिता मगनालाल उम्र 19 साल निवासी अजीतपुरा, रामप्रसाद प्रजापत पिता तेजू कुम्हार उम्र 28 साल निवासी अजीतपुरा और ताराचन्द बैरवा पिता शम्भुलाल उम्र 24 साल निवासी निवासी अजीतपुरा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया ।