रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग को पत्नी बनाने की नीयत से भगा कर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने उसके साथ रेप किया और मारपीट की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- 11 मई को नाबालिग ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने पिता के साथ क्वार्टर पर रहती है। रात के समय आरोपी बाइक लेकर आया और जबरन डरा धमका कर उसे भगा ले गया। उसे डूंगरपुर में एक कमरे पर रखा। दूसरे दिन उसे बाइक पर बैठाकर घाटा का गांव ले गया। आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लट्ठ और लात-घुसों से मारपीट की। इससे इसके पैर और कमर में फ्रेक्चर हो गया।इसके बाद 12 जून को आरोपी और उसके परिवार के लोग गाड़ी में लेकर डूंगरपुर आए। उसे क्वार्टर पर छोड़कर चले गए। आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग को पत्नी बनाने की नीयत से भगा कर रेप किया था। आरोपी थाने का टॉप 10 आरोपी है। उस पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।