राजेश कोठारी
करेड़ा। चोर मस्त, पुलिस पस्त जी हां शायद ऐसा ही हो रहा है थाना क्षेत्र में जहां हर दिन कहीं न कहीं चोरी हो रही है मगर चोर पुलिस से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। वहीं शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर चोरियां कर रहे हैं । ऐसा ही एक और मामला सामने आया है । कस्बे में जहां दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवरात चुराकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार महावीर कालोनी में सर्राफा व्यापारी शिवराज सोनी के सुने मकान में चोरों ने ताला तोड़ अन्दर घुस कर अलमारी के ताले तोड़कर अलमारी में रखे करीब 20 से 25 हजार नकद व 6 तोला सोना के जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, मादलिया, एरिंग,टोपस व 250 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए । चोरी की जानकारी तब लगी जब मकान मालिक बच्ची को लेकर घर आया। वहीं घटना की सूचना पर थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों ने रैकी करते हुए कम समय में इस घटना को अंजाम दिया होगा।ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है । आपको बता दे थाना क्षेत्र में दो दिन में यह दूसरी वारदात है गुरुवार को भी दिन दहाड़े क्षेत्र के चिताम्बा गांव में चोरों ने सूने मकान को टारगेट बनाया था और वहां से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे अभी यह मामला ठंडा भी नही हुआ की बेखौफ बदमाशो ने फिर से कारस्तानी कर डाली जिससे क्षेत्रीय लोगो में भय का माहौल तो बना हुआ है ही साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है ।