अवैध बजरी परिवहन से रोका तो ट्रेक्टर ट्राली चढ़ाई,कर दी हत्या
पुलिस ने 100 संदिग्धो से पूछताछ की,50 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी खंगाले,12 घंटो तक लगातार पीछा कर किया गिरफ्तार
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां में रविवार को रामलाल लोधा के ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में आरोपियों को पकड़कर खुलासा कर दिया है।आरोपीगण घटना के बाद से फरार चल रहे थे।घटना को लेकर गांव फूलियाकलां में लोग आकोशित थे।अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाकर हत्या का पर्दाफाश करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्वक था।जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निकटतम सुपरविजन एंव पुलिस उप अधीक्षक रमेश तिवाडी के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपीगणो को डिटेन करने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा घटना के 48 घन्टों के अन्दर घटनास्थल के आसपास के करीब 50 स्थानो से सीसीटीवी कैमरो की रिर्काडिंग को चैक किया।घटना स्थल से बीटीएस लिये गयें, मुखबीर मामूर किये जाकर अवैध बजरी परिवहन में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगा कर उनसें पुछताछ की गई एवं करीब 100 संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ कर दिनांक 28 व 29 जुलाई की रात्रि मे फुलिया कलां मे मानसी नदी के किनारे हुई रामलाल लोधा की हत्या मे शामिल 3 आरोपियो देवकिशन पुत्र द्वारका प्रसाद गुर्जर उम्र 19 साल निवासी रलायता,विक्रम उर्फ कैलाश पुत्र महावीर जाट उम्र 21 साल निवासी लामरोडो का चौक फुलिया कलां,दिनेश पुत्र सांवर जाट उम्र 24 साल निवासी रलायता का करीब 12 घन्टो से लगातार पीछा करते हुये गिरफतार कर घटना का पर्दाफाश किया। गौरतब हैं की रविवार रात फूलिया कलां में एक अधेड़ की मौत को लेकर अल सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ओर परिजनों ने फूलिया कलां थाने के बाहर जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा हत्या का मामला दर्ज कर हत्या करने व ट्रेक्टर से कुचलने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार करने पर अड़ गए तथा शव का पोस्टमार्टम नही करवाने और शव उठाने से इंकार कर दिया था थाने के बाहर ग्रामीण और परिजन सड़क पर बैठ कर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया तथा जाम लगा दिया था।जिसके बाद कड़ी कार्यवाही की सहमति के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कर शव उठाया।जानकारी के अनुसार क्षेत्र की मानसी नदी के पेटे पर मृतक का खेत था जहा से होकर गुजरने वाले बजरी माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचलने की वारदात को अंजाम देने की रिपोर्ट पुलिस को दी थी।पुलिस के अनुसार मृतक रामलाल लोधा के भतीजे बंशी लाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी और बताया की मेरा काका रामलाल पुत्र हरदेव लोधा अपने खेत पर ही रखवाली करने के लिए रात्रि में रहता हैं।बीती मध्य रात्रि को खेत के पास से अवैध बजरी परिवहन करने वाले ट्रेक्टर गुजर रहे थे।उनकी आवाज सुन कर रामलाल ने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की तो बजरी माफियाओं ने रामलाल के साथ लोहे की टामी व लकड़ियों से मारपीट की तथा उसके दोनो पैरो पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया जिससे रामलाल के सिर व पूरे शरीर पर गंभीर चोटे आई।तथा रामलाल अधमरा और अचेत अवस्था में खेत पर सुबह उसके पुत्र पप्पू लाल और छोटू लाल को मिला।उनकी सूचना पर में और अन्य परिजन खेत पर गए।अचेत अवस्था में मेरे काका शाहपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मामले का खुलासा करने में गठित टीम में थानाधिकारी देवराज सिह,हेड कांस्टेबल नोरतमल शर्मा,मनीष कुमार,मुकेश कुमार,
साइबर सेल शाहपुरा से राकेश कुमार का शामिल थे जिसमे कांस्टेबल मनीष कुमार का विशेष योगदान रहा।