बानसूर।स्मार्ट हलचल/नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति संस्थान को थानागाजी ब्लॉक में स्वीकृत श्री उदयनाथ किसान उत्पादक संघ के माध्यम से थानागाजी ब्लॉक के 310 महिला एवं पुरुष किसानों को संगठित कर एफपीओ का गठन किया गया हैं जिसके माध्यम से प्रथम वर्ष में 10 लाख रुपए का व्यवसाय इस कृषक उत्पादक संघ के सदस्यों द्वारा सरसों,हर्बल गुलाल बनाने के लिए किसानों के पास उपलब्ध कच्चा माल सप्लाई करके अर्जित किया गया हैं। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक अलवर प्रदीप चौधरी ने सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं एफपीओ सदस्यों को मिलकर दैनिक उपभोग में कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में उपयोग आने वाले उत्पादों को अपने कृषक उत्पादक संघ के माध्यम से व्यवसाय करने के लिए कहा । इसके साथ ही थानागाजी ब्लॉक में अपने कृषक उत्पादक संघ को आदर्श एफपीओ बनाने के लिए निर्देशित किया। मार्केटिंग लिंकेज एवं उत्पादों को संगठित रूप से स्थानीय स्तर पर एवं महानगरों तक लिंकेज कर विक्रय करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर से विनीता ने कृषक उत्पादक संघ के प्रथम वर्ष में जीएसटी, इनपुट के लाइसेंस, फूड लाइसेंस की पूर्ति कर ली गई इसकी प्रशंसा करते हुए एफपीओ के सदस्यों एवं बोर्ड आफ डायरेक्टर को बिजनेस प्लान बनाकर सभी की सहभागिता से विकास के लिए कहा। इस मौके पर युवा जागृति संस्थान सचिव गोकुल सैनी, एफपीओ (सीईओ) विपिन शर्मा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लेखराज सैनी ,विकास, राजेंद्र सैनी, अंजू सैनी सहित किसान मौजूद रहें।