भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल।ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत भीलवाडा ने पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है और 25 लाख रु कीमत के 124 मोबाइल चोरी के बरामद किए है जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से खोये हुए थे। साथ ही पुलिस ने जब्त शुदा मोबाइलों को उनके धारकों को लौटाये । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की 500 से अधिक मोबाईल नंबर की सीडीआर व आई.एम.ई.आई का विश्लेषण किया गया । बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है । इसके अलावा पुलिस ने साईबर धोखाधडी के 2 मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही 5 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई और 58 संदिग्धों से पूछताछ कर अन्य थानों में वांछित होने से संबंधित थाने को सूचित किया।
एस पी राजन दुष्यंन्त ने बताया कि जिले में गुमशदा मोबाईल के सम्बंध में सूचना देने के लिए सेंट्रल इक्यूपमेंट इडेिन्टटी रजिस्टर (CEIR) बनाया गया है। इस पोर्टल पर जिले में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है। पोर्टल का संचालन साइबर सेल द्वारा किया जाता है। साइबर सेल द्वारा समय समय पर प्राप्त मोबाईल गुमशुदगी की शिकायतो के आधार पर मोबाईल ढूढने का कार्य किया जाता हैं।
जिले में गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए विमल सिहं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के सुपरविजन में जिला साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर विभिन्न थानों में दर्ज की गई मोबाईल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर 500 से अधिक मोबाईल नंबर की सीडीआर व आई.एम.ई.आई का विश्लेषण कर दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड आदि राज्यो से कुल 124 मोबाइल बरामद किये गये। सर्वाधिक 30 मोबाईल प्रतापगनर थाना क्षेत्र द्वारा बरामद किये गये। बरामद मोबाईलों में मुख्यतः वीवो, रेडमी, ऑप्पों व एप्पल कम्पनी के मोबाइल हैं जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। मोबाईल बरामदगी की उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया में साइबर सेल में पदस्थापित आशीष कुमार स.उ.नि., दीपक जांगीड कानि. ,अंकित यादव कानि., पिन्टू कुमार कानि, महेन्द्र कानि., एवं छोटू लाल रेबारी कानि. की विशेष भूमिका रही।