रोहित सोनी
आसींद । आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के उदलपुरा गांव में खेत से अज्ञात चोरों ने सौर ऊर्जा प्लेट की केबल चोरी कर ली। किसान लादू लाल कुमावत ने बताया कि रात्रि को खेत पर कुएं पर लगी सौर ऊर्जा प्लेटो से चोर ने सौर ऊर्जा बोरिंग की 300 फीट केबल एवं सौर ऊर्जा की वायरिंग काट ले गए। सुबह खेत पर जाने पर जानकारी हुई और शंभूगढ़ थाने में चोरों के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। किसान ने बताया कि गांव के आसपास चोरों का आतंक फैला हुआ हैं। कस्बे में रोजाना दो से तीन जगह केबल मोटर आदि की चोरियां हो रही है। इससे किसानों का खेती करना मुश्किल हो रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग कि हैं की जल्दी से जल्दी इन पर कार्रवाई की जाए।