Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा में राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी में किया वृक्षारोपण

कोटा में राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी में किया वृक्षारोपण

 मदन मोहन गर्ग
कोटा।स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा जिला इकाई, कोटा द्वारा सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में 3 अगस्त, शनिवार को तलबन्ड़ी,कोटा स्थित राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पवित्र श्रावण मास में वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद योगेश आहलुवालिया एवं जिलाध्यक्ष जे पी मित्तल के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ,गणमान्य व्यक्तियों, विद्यालय के स्टाफ़ एवं छत्राओं से पौधारोपण करवाया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लोकमणि गुप्ता, वरिष्ठ मार्गदर्शक राधेश्याम मंगल, शिक्षाविद राजेन्द्र कुमार गुप्ता, हुकुम मंगल, मदनमोहन गुप्ता, ताराचन्द अग्रवाल, बंशीधर गुप्ता, डॉ गौरव मित्तल, डी डी बंसल एवं इन्द्रविहार विकास सोसाइटी के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा ,निकुंज संस्थान के योगेश कुमार नामा एवं आर्य समाज तलबन्ड़ी की प्रधान श्रीमती सुमन बाला सक्सेना ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला।जिलाध्यक्ष जे पी मित्तल एवं अन्य गणमान्य लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं से पौधारोपण करवाते हुए उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया साथ ही पौधों को रक्षा सूत्र भी बांधे गए।आगन्तुकों को लगभग एक सौ पौधे अपनी गृहवाटिका में लगाने के लिए निशुल्क वितरित किए गए।अंत में शाला प्रधानाध्याक श्रीमती वृंदा दाधीच ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES