समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन व अपर नगर आयुक्त ललित कुमार के नेतृत्व में संचारी रोगों के खात्मे एवं रोकथाम के दृष्टिगत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद रूप से योजनाबद्ध ढंग से अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे कि नगर में संचारी रोगों को पनपने से रोका जा सके और इनका शत प्रतिशत खात्मा कर आम जन को सुरक्षा प्रदान की जा सके।
हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा लगातार नियमित रूप से नगर में एंटी लार्वा/फॉगिंग टीमें संचालित हैं को निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में क्रियाशील हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी टीमों के कर्मचारी ड्रेस, हेलमेट और सेफ्टी गियर के साथ कार्य कर रहे हैं। जिससे कि नगर निगम लखनऊ के संचारी रोग नियंत्रण अभियान को एक नई दिशा और पहचान मिल सके।
लगातार लोगों के घर-घर जाकर निरीक्षण कर उन्हें जागरूक करने का कार्य भी निरंतर जारी है। जिससे कि मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोक कर संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।