बिजोलिया ( विजयवर्गीय) : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल झरने में एक युवक की बहने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय भीलवाड़ा भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल बेरवा अपने दोस्त शास्त्री नगर निवासी अक्षित पिता घनश्याम धोबी के साथ आज सुबह मेनाल झरने में घूमने आया था , इस दौरान नहाते समय अचानक पानी के बहाव में बहने लगे । अक्षित ने बहने के दौरान एक चट्टान को पकड लिया लेकिन कन्हैयालाल झरने में 150 फिट नीचे गिर गया । अक्षित का अन्य पर्यटकों ने रेस्क्यू किया है । अक्षित ने बताया कि उसका दोस्त शादीसुदा है । दोनों आज घूमने आए थे । इस दौरान नहाते समय तेज बहाव में अचानक फिसलकर झरने में बह गए । जिससे दोस्त 150 फिट नीचे खाई में गिर गया । सूचना पर बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाप्ते ने मेनाल खाई में पहुँचकर युवक की तलाश शुरू की है । खाई में गौताख़ोर युवक की तलाश कर रहे है । विदित रहे कि बीते एक माह के अंदर मेनाल में ये चौथा बड़ा हादसा है । इससे पहले एक नंदी की तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है । वही
2 बार 5 युवकों को बहने से रेस्क्यू किया गया है
प्रशासन ने तेज बहाव होने पर पर्यटकों से पानी में नहीं उतरने की अपील की है ।


