मुकेश खटीक
मंगरोप।सावन के पावन अवसर पर कस्बे की बनास नदी के किनारे स्थित बंगलेश्वर महादेव के सहस्त्र धारा महा अभिषेक किया गया।भीलवाड़ा भक्तो ने पाँच टैंकर पानी एवं दुध के द्वारा सहस्त्र धारा महाअभिषेक किया गया।यज्ञ आचार्य पण्डित सत्यनारायण वैदाचार्य ने वैद मंत्रो द्वारा भोलेनाथ का विधिवत पुजन करवाकर नाना प्रकार से स्नान करवाकर सहस्त्र धारा महाअभिषेक वैदिक मंत्रो से प्रारम्भ किया एवं साय:कालीन महाआरती कर प्रसाद वितरण किया।वैदाचार्य नें बताया कि यह अभिषेक श्रावण महिना हरियाली अमावस्या एवं रविपुष्प सिद्ध योग मे यह महाअभिषेक प्रारम्भ किया गया।क्षेत्र में अमन शान्ति एवं अच्छी बरसात की कामना की गई।ईस दौरान उदयलाल सोनी,नन्द किशोर तिवारी,लोकेश शर्मा,प्रदीप शर्मा,पंकज शर्मा,कुणाल,कन्हैयालाल शर्मा,अशोक शर्मा,विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।


