:- ढ़ोकलिया विद्यालय में बालकों को ग्रामीणों ने कराया भोजन
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल| बच्चों में भगवान निवास करते है इन्हें श्रीकृष्ण भोग कराने वालों को पूण्य की प्राप्ति होती है। सरकार ने भी विद्यालय में अध्ययनरत बालकों को ग्रामीणों के सहयोग से स्पेशल डाइट श्रीकृष्ण भोग कराने के आदेश जारी किए है। जिससे अभिभावकों, भामाशाहों का विद्यालय से जुड़ाव हो सके। अपनी खुशियां बालकों के साथ बांटने का सुअवसर मिला है इसके लिए सभी से आगे आने का आग्रह मु,य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह ने उपखण्ड के लसाड़िया ग्राम पंचायत की ढ़ोकलिया स्थित राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय के नन्हे बालकों को ढ़ोकलिया निवासी राधेश्याम शर्मा तथा पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी के द्वारा परोसे गए श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही। वहीं आरपी अनील बांगड़ व सत्यनारायण पटवारी ने भी भामाशाहों को बालकों व विद्यालय की जरूरतों में आगे आकर हाथ बंटाने को कहा ताकि पिछड़े परिवार के बालकों को भी पढ़ाई में आने वाली परेशानियों से राहत मिल सके। संस्था प्रधान रंजना शर्मा ने वर्षभर आयोजित होने वाली गतिविधियों के अलावा जयंतियों व आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को उपस्थित होने व सहयोग करने की अपील की। इस दौरान आयोजकों का विद्यालय की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।